आगंतुक गणना

4519260

देखिये पेज आगंतुकों

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट (24.09.2019)

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. ए.के. सिंह के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक दल ने मलिहाबाद खण्ड के अंगीकृत गांव मोहम्मद नगर तालुकेदारी के माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के बीच दिनांक 24.09.2019 को स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय के बच्चों को प्रतिबंधित पॉलिथीन के पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। बच्चो को हाथ द्वारा निर्मित सूती कपड़े / जूट के बने थैलो को उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में 50 से अधिक स्कूल के बच्चों एवं स्टॉफ ने प्रतिभाग किया।